संस्था की जानकारी

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ब्यावरा
विवेकानन्द शिक्षा एवं बाल विकास समिति ब्यावरा द्वारा संचालित
सत्र  2018-19
  विवेकानंद शिक्षा एवं बाल विकास समिति ब्यावरा, द्वारा संचालित सरस्वती शिशु  मंदिर ब्यावरा नवीन भवन एवं जूना ब्यावरा विद्यालय की गत वर्ष संख्या 601 एवं 221 कुल 822 छात्र संख्या के साथ 23-12 35 तथा 8 प्रषिक्षु आचार्य, दीदी सेवारत है. कार्यालय में तीन लिपिक व 3 वाहन चालक एवं एक सेवक 6 सेविकायें एक प्रहरी कार्यरत है. विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम, उत्सव, जयंतियों का आयोजन होता है. इसमें जन्माष्टमी पर विषेष रूप से शोभा यात्रा निकाली जाती है, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नगर के कार्यक्रम में षिषुमंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष प्रांत की योजनानुसार विज्ञान एवं वैदिक गणित प्रष्नमंच की प्रांतीय प्रतियोगिता ब्यावरा में आयोजित हुई थी। जिसमें सम्पूर्ण प्रान्तो से लगभग 400प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
  खैल की दृष्टि से एसजीएफआई राष्ट्रीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता दिल्ली में अपने विद्यालय से 14 भैया बहिन सम्मलित हुए थे। जिसमें भैया उदय खस ने गोल्ड पदक बहिन साक्षी शर्मा भैया निखिल सोनी, एवं बसंत विष्वकर्मा ने सिल्वर पदक और भैया विनय सेन किसन बैरागी धर्मराज दांगी, चिराग नामदेव बहिन गिरजा दांगी ने कास्यं पदक के साथ इस प्रकार ब्यावरा शिशु मंदिर से 1 स्वर्ण 3 रजत तथा 5 कास्य पदक प्राप्त किये। जो मध्यभारत प्रान्त में अवासीय विद्यालयों को छोड़कर सम्पूर्ण प्रान्त में प्रथम स्थान प्राप्त करता है। जिनका सम्मान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में किया गया।
परीक्षा परीणाम की दृष्टि से इस वर्ष का परीक्षा परीणाम श्रेष्ठ रहा जिसमें कक्षा 10 वी का परीणाम 85 प्रतिषत रहा इनमें बहिन मौनिका बिकावत ने म.प्र. की प्रावीण्य सूची में 97.8 के साथ सातवा स्थान एवं भैया दिगपाल सिंह परमार ने भी 97.2 प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया। जो इस विद्यालय के लिए अत्यंत गौरवान्वित विषय है। इतना ही नहीं कक्षा 10 वी की बहिन पूजा बिकावत ने राजगढ़ जिले की प्राविण्य सूची में 96.8 से तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्या भारती की योजना से हम कक्षा 5 वी एवं 8 वी का भी विभाग स्तर पर मूल्यांकन करते है जिसमें कक्षा 5 वी की बहिन आरती यादव ने 97. प्रतिषत से राजगढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम 62.5 प्रतिषत रहा जिसमें भैया पंकज गवली एवं अजय वराणा ने मुख्यमंत्री लेपटाप विजेता में अपना स्थान कायम किया इस प्रकार परीक्षा परिणाम में म.प्र. की प्रावीण्य सूचि में 2 भैया बहिनो ने सातवां एवं दसवा तथा 2 भैया बहिनो ने जिला प्रावीण्य सूची में प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। शेष सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिषत रहा।
 निर्माण कार्य की दृष्टि से सभा ग्रह हाल का प्लास्टर कार्य पूर्ण होकर दरवाजे खिड़की का कार्य प्रगति पर है। एवं कार्यलय कक्ष का भी पृथक से व्यवस्था की जा रही है।
     जूना ब्यावरा विद्यालय को एक पाली में संचालित किया गया तथा शासन से पृथक मान्यता कक्षा अरूण से आठवी तक 31 मार्च 2021 तक प्राप्त हो गई अब यहां समिति का गठन कर पृथक से खाता संचालित करना है।
सामाजिक सरोकार की दृष्टि से 2 संस्कार केन्द्र संचालित है एवं 75000 हजार समर्पण प्रान्त को भेजा गया। कार्यक्रम की दृष्टि से गतवर्ष 3 मातृ सम्मेलन आयोजित किये जिसमें लगभग 500 माताएं सम्मिलित हुई।
एक और बड़ी उपलिब्ध इस विद्यालय ने प्राप्त की है जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा चयनित नगर के अषासकीय विद्यालय में प्रथम अटल टिंकरिंग लेब हेतु चयन हुआ है। जिसकी 12 लाख रूप्ये की राषि प्राप्त हुई एवं लेब का प्रोजेक्ट एवं निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। सांसद निधी से 700000 रूपये अतिरिक्त कक्ष हेतु स्वीकृत हुए है। षिक्षा की दृष्टि से आचार्य परिवार का सतत प्रषिक्षण करवाया जाता है। विद्यालय स्तर पर 1 शैक्षिक कार्यषाला आयोजित हो चुकी है। एवं 5 दिवसीय आचार्य विकास वर्ग दिनांक 19 जून से 23 जून तक आयोजित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट